Shortlisted Entries

DR. Hina Mathur
- Age: 28
- City: Faridabad
हिना माथुर अपने उड़ान वैलफेयर के नाम से एनजीओं के जरिए अभी तक 3000 महिलाओं और लड़कियों को हुनर प्रदान कर चुकी है, जिसके बलबुते वे महिलाएं अब अपना जीवन बेहद ही आरामदायक और स्वाभिमानी रूप से जी रही है।
उड़ान वैलफेयर एनजीओं के तहत हिना माथुर सभी महिलाओं का भविष्य निर्माण कर रही है। इस एनजीओं में इन सभी महिलाओं और लड़कियों सिलाई, पार्लर की ट्रेनिंग, यह सभी निशुल्क प्रशिक्षण दे रही है। इस निशुल्क प्रशिक्षण को प्राप्त कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है और अपने पैरों पर खड़ी हो रही है उड़ान संस्था द्वारा फ़रीदाबाद में स्थित Sgm नगर में रह रही २ बच्चियों का बिवाह उड़ान संस्था द्वारा किया गया हैं हिना माथुर जी अपना पूरा दिन,हफ्ता,महीना और पूरा साल इस एनजीओं को देती है। यहां तक की हिना माथुर अपने सारे त्यौहार, और अपनी पूरी फैमली का जन्मदिन अनाथ आश्रम. वृद्ध आश्रम और झुग्गियों में रहने वाले लोग और मुकबधिर बच्चों के साथ मनाती है। हिना जी कहती है कि जीवन की सारी खुशियां मुझे इन लोगों के साथ बिताने में जो प्राप्त होती है वह कही भी नहीं मिलती है।